झारखंड में PGT-TGT शिक्षकों के लिए निकली भर्ती, जानिए कब तक कर सकेंगे आवेदन

News Aroma Media
2 Min Read

रांची/गिरिडीह: गिरिडीह (Giridih) में PGT-TGT शिक्षकों (PGT-TGT Teachers) के लिए भर्ती निकली है। कुल 390 पदों के लिए उम्मीदवार Online और Offline आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए विभाग ने Notification जारी कर दिया है।

विभाग ने अधिकारिक बेवसाइट https://giridih.nic.in पर नोटिफिकेशन जारी किया है। PGT में आवेदन करने के लिए मान्यता प्राप्त University से स्नातकोत्तर में न्यूनतम 50 फीसदी अंक Candidate के पास होना चाहिए। SC और ST उम्मीदवार के पास आवेदन के लिए न्यूनतम 45 फीसदी अंक होना चाहिए।

साथ ही B.Ed or B.Ed के समकक्ष डिग्री भी अनिवार्य है। TGT में आवेदन करने के लिए अभ्यहर्थियों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक में न्यूनतम 50% अंक होना चाहिए। जबकि SC और ST अभ्यवर्थियों को न्यूनतम 45% अंकों होना चाहिए। इसके साथ B.Ed या B.Ed के समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।

झारखंड में PGT-TGT शिक्षकों के लिए निकली भर्ती, जानिए कब तक कर सकेंगे आवेदन -Recruitment for PGT-TGT teachers in Jharkhand, know till when you can apply

ये है आवेदन की अंतिम तिथि

ऑनलाइन फॉर्म (Online Form) भरने की अंतिम तिथि 15 मार्च है। वहीं Offline का 20 मार्च अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। इसमें सभी वर्गों और महिलाओं के लिए अधिकतम उम्र सीमा 55 वर्ष है।

- Advertisement -
sikkim-ad

Notification के अनुसार, स्नातकोतर प्रशिक्षित शिक्षक को PGT के लिए 27500 रुपये मिलेगा। वहीं स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक को TGT के लिए 26250 रुपये निर्धारित किया गया है। सामान्य, ओबीसी व EWH को आवेदन शुल्क 100 रुपये लगेगा। वहीं SC और ST को 50 रुपये आवेदन शुल्क लगेंगे।

आवेदन के साथ देने होंगे ये प्रमाण प्रत्र

शैक्षणिक प्रमाण पत्र (Academic Certificate)
प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
आवासीय प्रमाण पत्र
अनुभव प्रमाण पत्र
डिमांड ड्राफ्ट या बैंकर चेक

TAGGED:
Share This Article