IDBI बैंक में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पदों पर निकली भर्ती, 89 हजार तक मिलेगी सैलरी

इसके अंतर्गत मैनेजर ग्रेड बी, असिस्टेंट जनरल मैनेजर ग्रेड सी और डिप्टी जनरल मैनेजर ग्रेड डी के पदों पर भर्तियां होंगी

News Aroma Media
2 Min Read

IDBI Bank Jobs : बैंक में नौकरी (Bank Job) करने की सपना देख रहे युवाओ का सपना जल्द पूरा होने जा रहा है। IDBI बैंक लिमिटेड (IDBI Bank Limited) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पद पर भर्ती निकाली है।

इसके अंतर्गत मैनेजर Grade B, असिस्टेंट जनरल मैनेजर Grade C और डिप्टी जनरल मैनेजर Grade D के पदों पर भर्तियां होंगी। IDBI बैंक में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पद पर कुल 136 वैकेंसी है.

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन IDBI बैंक की वेबसाइट www.idbibank.in पर जाकर करना है। इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून 2023 है।

IDBI बैंक में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पदों पर निकली भर्ती, 89 हजार तक मिलेगी सैलरी-Recruitment for the posts of Specialist Cadre Officer in IDBI Bank, will get salary up to 89 thousand

क्या होनी चाहिए योग्यता

IDBI बैंक में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पद (Specialist Cadre Officer Posts) पर भर्ती होने के लिए संबंधित डिसिप्लिन में Graduation Degree/PG Degree/PhD Degree होनी चाहिए। योग्यता की डिटेल जानकारी भर्ती नोटिफिकेशन में मिल जाएगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

वैकेंसी डिटेल

मैनेजर-ग्रेड बी : 84

असिस्टेंट जनरल मैनेजर-ग्रेड सी : 46

डिप्टी जनरल मैनेजर-ग्रेड डी : 6

क्या होनी चाहिए उम्र सीमा

IDBI  बैंक में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (Specialist Cadre Officer) के अंतर्गत मैनेजर पद के लिए उम्र 25 से 35 साल, असिस्टेंट जनरल मैनेजर की 28 से 40 साल और डिप्टी जनरल मैनेजर (Deputy General Manager) की 35 से 45 साल के बीच होनी चाहिए।

आरक्षित वर्ग (Reserved Category) के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में तीन से पांच साल की छूट मिलेगी।

कितनी मिलेगी सैलरी

मैनेजर- ग्रेड बी : s.48170-1740(1)-49910-1990(10)-69810 (12 साल)

असिस्टेंट जनरल मैनेजर-ग्रेड सी : Rs.63840-1990(5)-73790-2220(2)-78230 (8 साल)

डिप्टी जनरल मैनेजर-ग्रेड डी : 76010-2220(4)-84890-2500(2)-89890 (7 साल)

आईडीबीआई स्पेशलिस्ट ऑफिसर कैडर भर्ती नोटिफिकेशन (IDBI Specialist Officer Cadre Recruitment Notification) 2023

TAGGED:
Share This Article