BAMETI Recruitment 2023: ” बिहार कृषि प्रबंधन (Bihar Agriculture Management) और विस्तार प्रशिक्षण संस्थान (BAMETI) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
असिस्टेंट टेक्निकल मेनेजर(ATM), ब्लॉक टेक्निकल मेनेजर (BTM), अकाउंटेंट और स्टेनोग्राफर (Stenographer) के कुल 1041 पदों पर वैकेंसी निकली हैं।
आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 15 अप्रैल तक आधिकारिक वेबसाइट dbtagriculture.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
बताते चलें ये भर्तियां कॉन्ट्रेक्ट (Recruitment Contract) पर होंगी।
नेशनल मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन एंड टेक्नोलॉजी (National Mission on Agriculture Extension and Technology) के अधीन सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन (आत्मा योजना) के तहत जिला / प्रखंड स्तर पर आत्मा योजना और उक्त योजना के लागू करने के लिए राज्य योजना के मद से विभिन्न रिक्त पदों (Vacancies) को भरने के लिए ये भर्तियों हो रही हैं।
पद व योग्यता
ब्लॉक टेक्निकल मैनेजर BTM 288 पद योग्यता – एग्रीकल्चर / हॉर्टिकल्चर/ एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग/फॉरेस्ट / एनिमल मेडिकल साइंस/फिशरीज/कैटल टेक्नोलॉजी में बैचलर डिग्री (Bachelor Degree) एवं 3 साल का अनुभव।
वेतन – 30 हजार
असिस्टेंट टेक्निकल मैनेजर ATM 587
योग्यता – एग्रीकल्चर / हॉर्टिकल्चर/ एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग/फॉरेस्ट / एनिमल मेडिकल साइंस/फिशरीज/कैटल टेक्नोलॉजी में बैचलर डिग्री।
वेतन – 25000
अकाउंटेंट 160
योग्यता – B.Com व तीन साल का अनुभव।
वेतन – 22500
स्टेनो- 06
योग्यता – ग्रेजुएशन एवं 6 माह का कंप्यूटर डिप्लोमा।
वेतन – 22500
अधिकतम आयु सीमा – 37 वर्ष। आरक्षित वर्गों को बिहार सरकार के नियमों के मुताबिक छूट मिलेगी।
कोई अभ्यर्थी राज्य (Candidate State) के किसी 2 जिले में एक से अधिक पद के लिए आवेदन कर सकता है।
आवेदन पत्रों के आधार पर किया जाएगा शॉर्टलिस्ट
अभ्यार्थियों (Candidates) को बताते चलें इस भर्ती में लिखित परीक्षा नहीं होगी। आवेदन पत्रों के आधार पर अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट (Shortlist) किया जाएगा।
वैकेंसी (Vacancy) के 5 गुना अभ्यर्थियों को काउंसलिंग (Counseling) के लिए बुलाया जाएगा।
मेरिट शैक्षणिक योग्यता (Merit Educational Qualification) के प्राप्तांक व अनुभव के आधार पर होगी।
काउंसलिंग व स्किल टेस्ट का शेड्यूल नोटिफिकेशन (Schedule Notification) में से देख सकते हैं।