CRPF Recruitment 2023 : 12वीं पास युवाओं के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है। सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (Steno) और हेड कॉन्टेबल (Ministerial) के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।
इन पदों पर योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार Official Website crpf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
बता दें आवेदन 4 जनवरी 2023 से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जनवरी 2023 है। वहीं इसकी परीक्षा 22 फरवरी से 28 फरवरी 2023 के बीच आयोजित की जाएगी।
इस भर्ती के लिए वैकेंसी डिटेल
कुल पद- 1458
ASI (स्टेनो)- 143
हेड कॉन्टेबल (मिनिस्ट्रियल)- 1315
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु 25 जनवरी 2023 को 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार को केंद्र या राज्य सरकार (Central Or State Government) द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से इंटरमीडिएट (10+2 या समकक्ष परीक्षा) उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
वेतन
असिस्टेंट सब इंसेक्टर (Steno) के पद चुने गए उम्मीदवारों को पे लेवल 05 के तहत 29200 से 92300 रुपये का वेतन मिलेगा।
हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल) पद पर चुने गए उम्मीदवारों को पे लेवल 04 के तहत 25500 से लेकर 81100 रुपये का वेतन मिलेगा।
केवल ऑनलाइन स्वीकार होंगे आवेदन
ध्यान दें, आवेदन ऑनलाइन मोड से ही स्वीकार किया जाएगा। आवेदन जमा करने के लिए उन्हें CRPF की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.crpfindia.com और www.crpf.nic.in पर जाकर आवेदन करना होगा।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि भर्ती से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए वे सिर्फ CRPF की आधिकारिक Website पर जरूर जाएं।