झारखंड में शिक्षकों की नियुक्ति में लग सकता है अड़ंगा, CTET पास अभ्यर्थी पहुंचे हाई कोर्ट

भर्ती प्रक्रिया में CTET  पास अभ्यर्थियों को मौका नहीं देने के कारण उन्होंने हाई कोर्ट में IA दायर किया है।

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: लंबी जद्दोजहद झारखंड (Jharkhand) में 26001 शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हुई है। इस बीच यह महत्वपूर्ण खबर आ रही है कि नियुक्ति प्रक्रिया में अड़ंगा लगने की स्थिति आ सकती है।

गौरतलब है कि भर्ती प्रक्रिया में CTET  पास अभ्यर्थियों को मौका नहीं देने के कारण उन्होंने हाई कोर्ट (High Court) में IA दायर किया है। इसमें को भर्ती प्रक्रिया के लिए वैध करने या JTET की परीक्षा आयोजित करने के लिए बाद शिक्षक भर्ती परीक्षा शुरू करने का आग्रह कोर्ट से किया गया है।

कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला

इस मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। IA पर पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने राज्य सरकार को जवाब दायर करने के लिए कहा था कि राज्य सरकार क्या CTET को वैध मानते हुए आगे बढ़ने की तैयारी कर रही है?

इस पर राज्य सरकार की ओर से कहा गया कि आने वाले समय में JTET की परीक्षा कराई जाएगी। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता की ओर से विरोध जताया गया और कहा गया कि JTET की परीक्षा एक qualify परीक्षा होती है।

8 सालों से जेटेट की परीक्षा नहीं हुई

राज्य सरकार के पास जेटेट की परीक्षा नहीं कराने का कोई स्पष्ट कारण नहीं है। राज्य में 8 सालों से JTET की परीक्षा नहीं हुई है। कोर्ट ने सभी पक्षों को सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article