DRDO में 181 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन शुल्क मात्र 100 रुपये

News Aroma Media
2 Min Read

DRDO JOBS : नौकरी की तलाश कर रहे युवा के लिए अच्छी खबर है। DRDO के भर्ती और मूल्यांकन केंद्र RAC के तहत अलग अलग सब्जेक्ट (Subject) में 181 साइंटिस्ट बी (Scientist B) पदों के लिए भर्ती की जा रही है।

संस्थान ने जून 2023 में रोजगार समाचार (10-16) में इन पदों के लिए डिटेल नोटिफिकेशन (Detail Notification) प्रकाशित किया है।

इस प्रमुख भर्ती अभियान के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और RAC वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक (Online Registration Link) 21 दिनों के भीतर समाप्त हो जाएगी।

ये विज्ञापन 25 मई के दिन जारी हुआ था।

DRDO में 181 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन शुल्क मात्र 100 रुपये Recruitment on 181 posts in DRDO, application fee only Rs 100

- Advertisement -
sikkim-ad

कुल 181 पदों पर होगा आपका चयन

वैज्ञानिक B पदों में से आपके पास इलेक्ट्रॉनिक्स (Electronics) और संचार इंजीनियरिंग, मैकेनिकल, कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल, सामग्री इंजीनियरिंग / सामग्री विज्ञान और इंजीनियरिंग / धातुकर्म इंजीनियरिंग और अन्य समेत अलग अलग Subject के लिए आवेदन करने का मौका है।

साइंटिस्ट ‘B’ के कुल 181 पदों को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) में वेतन मैट्रिक्स के लेवल -10 (7वें CPC) (56,100 / – रुपये) में अलग अलग सब्जेक्ट और कैटेगरी में उल्लिखित किया जाना है।

इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग -49

मैकेनिकल इंजीनियरिंग -44

कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग -34

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग -05

मटीरियल इंजीनियरिंग/ मैटेरियल साइंस एंड इंजीनियरिंग/मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग-10

फिजिक्स-10

कैमिस्ट्री-05

केमिकल इंजीनियरिंग -13

एरोनॉटिकल/एयरोस्पेस इंजीनियरिंग-07

मैथ्स-02

सिविल इंजीनियरिंग -02

DRDO में 181 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन शुल्क मात्र 100 रुपये Recruitment on 181 posts in DRDO, application fee only Rs 100

कौन कर सकता है अप्लाई

इन वैकेंसी के लिए आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता आधिकारिक वेबसाइट (Educational Qualification Official Website) पर दिए नोटिस से चेक की जा सकती है।

आयु सीमा (Age Limit) की बात करें तो सामान्य और EWS के लिए आयु सीमा 28 साल है। आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी।

DRDO में 181 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन शुल्क मात्र 100 रुपये Recruitment on 181 posts in DRDO, application fee only Rs 100

कितना देना होगा आवेदन शुल्क

इन पद पर आवेदन करने के लिए General, EWS और OBC मेल कैटेगरी के कैंडिडेट्स (Candidates) को 100 रुपये शुल्क देना होगा। वहीं SC, ST, PWD कैटेगरी के Candidates को शुल्क के रूप में कुछ नहीं देना है।

Share This Article