OPTCL Job Vacancy : इंजनियरिंग पढ़ाई करने वालों के लिए ये खबर काम की है। बता दें कि ओडिशा पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड, (Odisha Power Transmission Corporation Limited) OPTCL ने एक भर्ती नोटिफिकेशन निकाली है।
इन नोटिफिकेशन के मुताबिक, 50 मैनेजमेंट ट्रेनी इलेक्ट्रिकल पदों (Management Trainee Electrical Posts) पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 16 मई है। जो उम्मीदवार इन पदों के लिए इच्छुक हैं वे आधिकारिक वेबसाइट careers.optcl.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यह पढ़े वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती अभियान से मैनेजमेंट ट्रेनी (Electrical) के 50 खाली पदों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है।
कैसे होगी चयन प्रक्रिया
बता दें कि उम्मीदवारों के चयन के लिए उनके GATE 2023 में 100 में से उनके अंकों के आधार पर पर्सनल इंटरव्यू (Personal Interview) के लिए बुलाया जाएगा।
कितना देना होगा आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले अनारक्षित / SEBC कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क ₹1180 है। जबकि, SC/ST/PWBD कैटगरी के लिए आवेदन शुल्क 590 रुपये है।
अप्लाई करें ऐसे
सबसे पहले Optcl.co.in पर आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
फिर Home Page पर करियर टैब पर क्लिक करें
इसके बाद, “गेट -2023 के माध्यम से प्रबंधन प्रशिक्षु (Electricity) की भर्ती” पर क्लिक करें।
फिर Application Form भरें
इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें
अंत में Form जमा करें और भविष्य की जरूरत के लिए Print ले लें।