Income Tax Recruitment : इनकम टैक्स (Income Tax) ने इनकम टैक्स इंस्पेक्टर (Income Tax Inspector), टैक्स असिस्टेंट और मल्टी-टास्किंग स्टाफ (Multi-Tasking Staff) के पदों (Income Tax Recruitment 2023) पर भर्तियां निकाली है।
ये रिक्तियां तमिलनाडु के और पुडुचेरी क्षेत्र के आयकर विभाग के लिए है। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार Income Tax की आधिकारिक वेबसाइट tnincometax.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 फरवरी 2023 है।
इस लिंक से करें आवेदन
इनकम टैक्स के इस भर्ती के तहत उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://tnincometax.gov.in/ के जरिए भी इन पदों (Income Tax Recruitment 2023) के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही इस लिंक https://www.tnincometax.gov.in पर क्लिक करके इन पदों (Income Tax Recruitment 2023) से संबंधित आधिकारिक नोटिफिकेशन को भी चेक कर सकते हैं।
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 72 पदों को भरा जाएगा। बता दें यह भर्ती (Income Tax Recruitment 2023) स्पोर्ट्स कोटे के तहत की जा रही है।
पदों के नाम और रिक्ति विवरण
इनकम टैक्स इंस्पेक्टर- 28 पद
टैक्स असिस्टेंट- 28 पद
मल्टी टास्किंग स्टाफ- 16 पद
कुल 72 पद
आयु सीमा
इनकम टैक्स इंस्पेक्टर- उम्मीदवारों की आयुसीमा (Age Range) 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
टैक्स असिस्टेंट/MTM– आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए।
वेतन
इनकम टैक्स इंस्पेक्टर – 9300-34800 रुपये
टैक्स असिस्टेंट/MTS – 5200-20200 रुपये
शैक्षिक योग्यता
इनकम टैक्स इंस्पेक्टर – उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन (Graduation) की डिग्री होनी चाहिए।
टैक्स असिस्टेंट – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री होने के साथ प्रति घंटे 8000 की डिप्रेशन की डाटा एंट्री स्पीड होना चाहिए।
मल्टी-टास्किंग स्टाफ – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 10वीं पास या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। साथ ही किसी भी खेल/खेल में राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में एक राज्य या देश में खेला हो।