रांची: सरकार Jharkhand में बड़े पैमाने पर पारा शिक्षकों (Para Teachers) की नियुक्ति करने की तैयारी में जुट गई है। इसमें प्रशिक्षित और टेट पास अभ्यर्थियों को मौका दिया जाएगा।
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (Jagarnath Mahato) ने भी इसकी तैयारी शुरू कर देने के निर्देश दिए हैं। बताया गया है कि यह पारा शिक्षक प्रारंभिक विद्यालयों में तैनात किए जाएंगे।
शिक्षकों की नियुक्ति दिल्ली व गोवा की तर्ज होगी
इनकी भर्ती की प्रक्रिया कई चरणों की जाएगी और हर चरण में नियुक्ति की संख्या भी अलग-अलग होगी। पहले चरण में 25 हजार 996 पदों पर पारा शिक्षकों (सहायक अध्यापक) का चयन किया जाना है।
इसमें आरक्षण रोस्टर का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। जबकि नियुक्ति विद्यालय प्रबंधन समिति या पंचायत करेगी।
बताया गया है कि शिक्षकों की नियुक्ति दिल्ली व गोवा (Delhi and Goa) की तर्ज होगी। इन्हें वर्तमान में कार्यरत सहायक अध्यापकों (पारा शिक्षकों) के समान 22,500 का मानदेय दिया जाएगा।