खूंटी: रेड क्रॉस सोसाइटी की खूंटी शाखा के तत्वावधान में शुक्रवार रेड क्राॅस भवन में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर अनिल कुमार, डॉक्टर आशीष टोप्पो, सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी सेवा प्रदान कर मरीजों की स्वास्थ्य जांच की और उनके बीच दवाओं का वितरण किया गया।
इससे पूर्व शिविर का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी सह रेड क्रॉस सोसाइटी के पदेन उपाध्यक्ष हेमंत सती ने किया।
मौके पर एसडीओ ने कहा कि निःस्वार्थ सेवा कार्यों से विश्व में विशिष्ट पहचान स्थापित कर चुककी रेड क्रॉस सोसाइटी की एक अलग पहचान आदिवासी बहुल खूंटी जिले में भी स्थापित करने आवश्यकता है।
इसके लिए हम सबों को मिलकर काम करना होगा और रेड क्रॉस सोसाइटी खूंटी शाखा को मजबूत और सशक्त बनाना होगा, ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक इस संस्था के माध्यम से स्वास्थ्य व अन्य सेवा का लाभ पहुंच सके।