खूंटी में अफीम निकालते हुए रंगेहाथों युवक गिरफ्तार

News Desk
1 Min Read

खूंटी: पुलिस ने पोस्ते की फसल से अफीम निकालते लालू मुंडा (19) को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। इस संबंम में एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कुजराम के निकट अज्ञात लोगों द्वारा अफीम की खेती की गई है।

सूचना के आलोक में एसडीपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर कुजराम के पास झाड़ियों से छिपे खेत में छापेमारी की गई और लालू मुंडा को पोस्ते के पौधों पर चिरा लगाते और अफीम जमा करते गिरफ्तार कर किया गया।

पुलिस ने 30 डिसमिल खेत में लगी अफीम की फसल को भी नष्ट कर दिया। उसके खिलाफ मारंगहादा थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Share This Article