नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से सोमवार सुबह ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ अभियान की शुरुआत की।
इस अभियान के तहत दिल्ली के विभिन्न चौक-चौराहों पर सिविल डिफेंस वालंटियर लोगों से अनुरोध कर रहे हैं कि सिग्नल लाल होने पर लोग अपने वाहन का इंजन बंद रखें।
ऐसा करने से लोग 13 से 20 फीसदी तक वाहन जनित प्रदूषण को कम कर सकते हैं। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार चाहती है कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ने न पाए।
इसके लिए कई तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं। राय ने कहा कि पराली, धूल और वाहन जनित प्रदूषण को रोकने के लिए यहां विशेष तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं।
राय ने कहा कि अगर लोग छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखें तो प्रदूषण कम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि चौक-चौराहों पर लाल बत्ती होने पर लोगों को अपने गाड़ियों को बंद रखना चाहिए।
इससे प्रदूषण में कमी आती है साथ ही पैसे की बचत होती है। राय ने कहा कि यही संदेश देने के लिए सिविल डिफेंस वालंटियर आज से काम करना शुरु कर चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार 10 सूत्री कार्यक्रम चला रही है। जिसके तहत धूल, पराली और वाहन जनित प्रदूषण को कम करने के लिए विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं।