Redmi 11 Prime 5G Phone 6 सितंबर को होगी लॉन्च

News Alert
2 Min Read

नई दिल्ली: Xiaomi के हाल के अनाउंसमेंट के अनुसार Redmi 11 Prime 5G Phone भारत में 6 सितंबर को एक ईवेंट में लॉन्च किया जायेगा।

आइए जानते हैं Redmi 11 Prime 4G की स्पेसिफिकेशन्स

रेडमी 11 प्राइम 4जी फोन 6 नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने MediaTek Helio G99 चिपसेट पर लॉन्च किया जाएगा।

प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2.2GHz क्लॉक स्पीड (Clock Speed) वाला आक्टाकोर प्रोसेसर देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा जिसमें प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्सल का रहेगा।

Redmi 11 Prime 4G के स्क्रीन साईज़ की जानकारी तो अभी सामने नहीं आई है लेकिन बताया गया है कि इस स्मार्टफोन की डिसप्ले 90Hz रिफ्रेश रेट पर काम करेगी।

Redmi 11 Prime 5G Phone will be launched on 6 September

- Advertisement -
sikkim-ad

वहीं पावर बैकअप के लिए इस मोबाइल फोन में 5,000 mAh बैटरी दिए जाने की बात कही गई है जो फास्ट चार्जिंग (Fast charging) तकनीक के साथ काम करेगी।

फोटोग्राफी के लिए जहां यह मोबाइल फोन 50 megapixels रियर कैमरा सेंसर सपोर्ट करेगा वहीं पावर बैकअप के लिए 5,000 mAh की बैटरी दी जाएगी।

Redmi 11 Prime 5G Phone will be launched on 6 September

रेडमी 11 प्राइम 5G फोन की डिसप्ले तथा अन्य कैमरा सेंसर्स की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। वहीं उम्मीद की जा रही है कि यह रेडमी मोबाइल दो से अधिक रैम वेरिएंट्स में एंट्री ले सकता है।

Redmi 11 Prime 5G तथा 4G के प्राइस व फुल स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल सामने आते ही पाठकों को जानकारी दे दी जाएगी।

Share This Article