Redmi 12 5G Features: ग्राहक मार्केट में आ रहे नए-नए स्मार्टफोन के Features और प्राइस पर सबसे अधिक ध्यान देते हैं। कंपनियां भी इस बात को बखूबी समझती हैं और उसके अनुसार अपने Product Market में लाती हैं। सस्ते Xiaomi 5G फोन की बात करें तो इसमें पिछले साल लॉन्च हुआ Redmi 12 5G का नाम सबसे आगे आता है।
यह मोबाइल सिर्फ 11,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर India में लॉन्च हुआ था जो की सूची में शामिल हुआ था। वहीं अब कपंनी की ओर से Redmi 12 5G की कीमत पर सीधे 500 रुपये कटौती कर दी गई है जिसके बाद इस लो बजट Smartphone को और भी कम रेट में खरीदा जा सकता है।
Redmi 12 5G की किमत
Redmi 12 5G फोन की इंडिया में तीन RAM वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ था जिनमें 4GB RAM, 6GB RAM और 8GB RAM शामिल है। कंपनी की ओर से इसे 6GB और 8GB RAM वेरिएंट का प्राइस 500 रुपये कम किया गया है।
ये दोनों मॉडल पहले क्रमश: 13,499 रुपये और 15,499 रुपये में बिक रहे थे, लेकिन अब प्राइस कट के बाद इन्हें 12,999 रुपये और 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। Redmi 12 5G 4GB RAM प्राइस 11,999 रुपये है।
Redmi 12 5G स्पेसिफिकेशन्स
फोन में 2400 x 1080 Pixel Resolution वाली 6.79 इंच फुलएचडी+ पंच-होल Display दी गई है। यह Screen IPS LCD पर बनी है जिसपर 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 240 हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट प्राप्त होती है। यह कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है तथा 550निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।
Redmi 12 5G फोन एंड्रॉयड 13 के साथ मार्केट में आया है जिसमें MIUI 14 दिया गया है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में Redmi नोट 12 5G में मौजूद चिपसेट का Next Version Snapdragon 4 जेन 2 दिया गया है जो 4 Nanometer Fabrications पर बना है। इसमें भी LPDDR4X RAM और UFS 2.2 storage दी गई है। वहीं साथ ही इसमें 8GB वर्चुअल RAM भी मिल जाती है।
Redmi 12 5G फोन को कंपनी ने डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ मार्केट में उतारा है। इसके बैक पैनल पर LED फ्लैश लगी है जिसके साथ F/1.8 अपर्चर वाला 50 MP का प्राइमरी लेंस और 2 MP का डेप्थ कैमरा दिया गया है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस 5G Redmi फोन में एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5 MAH बैटरी दी गई है। कंपनी के अनुसार फुल चार्ज के बाद यह 28 दिनों का स्टैंडबाय टाईम दे सकती है या फिर इसपर 30 घंटे का वीडियो प्लेबैक पाया जा सकता है। वहीं फोन तेजी से चार्ज करने के लिए इसमें 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक मौजूद है।
यह मोबाइल 7 5G Bands सपोर्ट करता है। इसमें IP53 रेटिंग, 3.5mm जैक और IR Blaster दिया गया है। वहीं सिक्योरिटी के लिए यह स्मार्टफोन Side Mounted Fingerprint Sensor सपोर्ट करता है। इसके अन्य कई फीचर्स हैं जो ग्राहकों को लुभा रहे हैं।