Redmi 12 Launching : Xiaomi मोबाइल निर्माता कंपनी (Mobile Manufacturing Company) ने एक बड़ी घोषणा की है।
जिसमें उन्होंने Redmi 12 Launching की घोषणा की है। बता दें कि इस फोन की कीमत ग्राहकों को पसंद आने की सम्भावना है।
Amazon पर होगी बिक्री
फोन क्रिस्टल ग्लॉसी डिजाइन (Crystal Glossy Design) में आएगा। फोन के लॉन्च से पहले माइक्रो वेबसाइट (Micro website) को लाइव कर दिया गया है, जहां फोन के लॉन्च से जुड़ी सारी डिटेल को लाइव कर दिया गया है।
Redmi 12 Smartphone को e-Commerce Amazon India पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
Redmi 12 के संभावित फीचर्स
Redmi 12 स्मार्टफोन में एक 6.79 inch की FullHD Plus LED Display दी जाएगी। फोन 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। फोन 1080×2400 Pixel Resolution सपोर्ट दिया जा सकता है।
फोन में मीडियाटेक हीलियो G88 चिपसेट सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन में Mali G52 दिया जाएगा। Redmi 12 स्मार्टफोन को 4GB और 8GB RAM सपोर्ट दिया जा सकता है।
फोन में 128GB और 256GB स्टोरेज सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन में 1 TB micro SD card सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन Android 13 बेस्ड MIUI 14 के साथ आएगा।
कैमरा सेंसर
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप (Triple Rear Camera Setup) दिया जा सकता है। इसका मेन कैमरा 50MP का होगा। इसके अलावा 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा सेटअप (Ultra Wide Camera Setup) दिया जाएगा।
जबकि 2MP मैक्रो कैमरा दिया जा सकता है। जबकि फ्रंट में selfie के लिए 8MP कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। फोन में साइड फिंगरप्रिंट सेंसर (Side Fingerprint Sensor) के साथ ही IP53 रेटिंग दी जा सकती है।
पावर बैकअप (Power Backup) के लिए 5000mAh बैटरी दी जाएगी। साथ ही 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। फोन में 3.5mm ऑडियो जैक भी दिया जाएगा।