Redmi Note 13 Pro+ 5G Launching : दुनिया की नामी ग्रामीण स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi भारत में नई लॉन्चिंग करने जा रही है, जो Redmi Note 13 Pro+ 5G का Special Edition होगा।
इसकी लॉन्चिंग को लेकर कंपनी पहले ही ऐलान कर चुकी है कि 30 अप्रैल को भारत में नए Edition से पर्दा उठेगा। इस एडिशन का नाम Redmi Note 13 Pro+ 5G World Champions Edition होगा।
कंपनी ने इस एडिशन को Argentine Football Association (AFA) पार्टनरशिप के तहत तैयार किया है। कंपनी ने पोस्ट शेयर करके एक इमेज भी शेयर की है, जिसमें Smart Phone का बैक पैनल दिखाया है।
इस टीजर में ब्लू और Golden Color से तैयार किया गया डिजाइन दिखाया है। साथ ही बैक पैनल पर मौजूद कैमरा मॉड्यूल और LED फ्लैश लाइट को शोकेश किया है।
Xiaomi ने पोस्टर जारी किया
X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) के प्रोफाइल पर Redmi ने अपकमिंग एडिशन का पोस्टर लगाया है। हालांकि इस अपकमिंग एडिशन में डिजाइन के अलावा स्पेशिफिकेशन में बदलाव होगा या नहीं, उसके बारे में No Official Details शेयर नहीं की है।
Redmi Note 13 Pro+ के दमदार फीचर्स
Redmi Note 13 Pro+ को कंपनी ने इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया था। इस हैंडसेट में कई अच्छे फीचर्स और कैमरा सेटअप दिया है। यह मोबाइल फोन 120Hz curved AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें MediaTek Dimensity 7200 Ultra चिपसेट का इस्तेमाल किया है।
Xiaomi का पोस्ट
Introducing the World Champions Edition of #RedmiNote13 Pro+ 5G, marking 10 years of innovation.
This G.O.A.T collab with Argentine Football Association shows our commitment to pushing boundaries. Launching 30th April.
📍 https://t.co/cufVS3CzAW@AFA_IND @AFASeleccionEN @afa pic.twitter.com/UPJ5jeBfqG
— Redmi India (@RedmiIndia) April 26, 2024
200MP का कैमरा
कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा है, जो कई बेहतरीन पिक्चर क्लिक करने में मदद करता है। इसमें 120W का Fast Charger दिया है।
Redmi के इस स्मार्टफोन में IP68 रेटिंग दी गई है, जो इसे Splash Proof और डस्ट प्रूफ बनाती है। ऐसे फीचर्स अन्य मोबाइल में रेयरली मिलेंगे।
Introducing the World Champions Edition of #RedmiNote13 Pro+ 5G, marking 10 years of innovation.
This G.O.A.T collab with Argentine Football Association shows our commitment to pushing boundaries. Launching 30th April.
📍 https://t.co/cufVS3CzAW@AFA_IND @AFASeleccionEN @afa pic.twitter.com/UPJ5jeBfqG
— Redmi India (@RedmiIndia) April 26, 2024