Redmi Watch 3 Active : Redmi की घड़ियों में एक नई Watch लॉन्च हो गई है। पिछले महीने, Xiaomi ने एक टीजर के माध्यम से वैश्विक बाजार (Global Market) के लिए Redmi Watch 3 Active को पेश किया था। अब, स्मार्टवॉच ने यूरोपीय बाजार (European Market) में डेब्यू कर लिया है।
कैसी है नई Redmi Watch
वॉच एमोलेड डिस्प्ले (Watch Amoled Display) के साथ आती है और दिखने में बेहद सुंदर है।
Watch में कॉलिंग सपोर्ट (Calling Support) के साथ लंबी बैटरी लाइफ (Battery life) मिलती है। चलिए डिटेल में जानते हैं कीमत और फीचर्स के बारे में
Redmi Watch 3 Active की स्पेसिफिकेशन
स्मार्टवॉच में 1.83-इंच AMOLED डिस्प्ले है, जो मार्च में वैश्विक स्तर पर रिलीज हुई Redmi Watch 3 की तुलना में थोड़ा बड़ा है।
Watch 3 Active कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस है और इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग (Bluetooth Calling), ब्लड-ऑक्सीजन मॉनिटरिंग, हार्ट रेट मॉनिटरिंग (Heart Rate Monitoring), नींद मॉनिटरिंग और 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, Smartwatch में महिलाओं के लिए भी हेल्थ फंक्शन हैं।
Watch 3 Active 200 से अधिक पर्सनलाइज्ड वॉच (Personalized Watch) फेस का सपोर्ट मिलता है, जिससे यूजर्स अपने स्टाइल और प्राथमिकताओं के आधार पर कस्टमाइज (Customize) कर सकते हैं।
पानी में भी चलेगी ये वॉच
Watch 3 Active 5ATM वॉटरप्रूफिंग (Waterproofing) से लैस है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि इसे बिना किसी चिंता के पानी के अंदर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
यह सुविधा यूजर्स को स्विमिंग (Swimming) या अन्य वॉटर एक्टिविटी के दौरान वॉच को पहने रखने की अनुमति देती है। कंपनी का कहना है कि Watch 3 Active, नॉर्मल यूज के साथ 12 दिनों तक चल सकती है, यानी इसे बार-बार चार्ज किए बिना लंबे समय तक यूज किया जा सकता है। हैवी यूज करने के बाद भी इसमें 8 दिनों तक की बैटरी लाइफ मिलती है।
कितनी है कीमत
Redmi Watch 3 Active वर्तमान में जर्मनी (Germany) में €39.99 (लगभग 3700 रुपये) की कीमत पर उपलब्ध है, जो अन्य देशों की मुकाबले सबसे कम है।
इसकी तुलना में, Amazon जर्मनी और स्पेन में उसी मॉडल के लिए €49 (लगभग 4500 रुपये) का चार्ज लेता है। इससे पता चलता है कि स्मार्टवॉच को धीरे-धीरे अन्य यूरोपीय बाजारों (European Markets) में भी जारी किया जा रहा है, जिससे इसकी उपलब्धता ज्यादा दर्शकों तक बढ़ रही है।