Assam Chief Minister Himanta Biswa Sarma:असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि हिन्दुओं को मुसलमान और ईसाई से कोई खतरा नहीं है, बल्कि लेफ्ट लिबरल विचारधारा से खतरा है।
उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए यह बात कही।
5000 साल पुरानी सभ्यता की दी मिसाल
सरमा ने कहा कि भारत एक 5000 साल पुरानी सभ्यता है, जिसे कोई भी खत्म नहीं कर सकता।
उन्होंने मुगल शासक औरंगजेब का जिक्र करते हुए कहा कि उसने हिंदू धर्म को मिटाने का प्रण लिया था, लेकिन वह खुद मिट गया।
राहुल और ममता पर कसा तंज
मुख्यमंत्री ने विपक्षी नेताओं पर तंज कसते हुए कहा, ‘अगर राहुल गांधी और ममता बनर्जी सोचते हैं कि हिंदू धर्म खत्म हो जाएगा तो मैं
कहूंगा कि वे खुद खत्म हो जाएंगे, लेकिन हिंदू धर्म हमेशा जीवित रहेगा।’