KVS Class 1 प्रवेश 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कैसे करें अप्लाई

KVS के नोटिस (Notice) में कहा गया है कि यदि कक्षा 2 में वैकेंसी हुई तो ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (Registration Process) शुरू की जाएगी

News Aroma Media
1 Min Read

KVS Class 1 admission 2023: केन्द्रीय विद्यालय संगठन (KVS) कक्षा 1 प्रवेश 2023-2024 के लिए रजिस्ट्रेशन आज (27 मार्च, 2023) से शुरू हो गया है।

आवेदन फॉर्म kvsangathan.nic.in पर उपलब्ध होगा। रजिस्ट्रेशन (Registration) की आखिरी तारीख 17 अप्रैल शाम 7 बजे तक है।

KVS में कक्षा एक में एडमिशन (Admission) की न्यूनतम आयु 6 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 31 मार्च 2023 को की जाएगी।

KVS कक्षा 1 में पहली प्रोविजनल सेलेक्शन (Provisional Selection) और वेटलिस्ट 20 अप्रैल 2023 को जारी की जाएगी।

KVS Class 1 Admission 2023 Registration Begins On Kvsangathan.nic.in Kendriya  Vidyalaya Sangathan

- Advertisement -
sikkim-ad

यदि कक्षा 2 में वैकेंसी हुई तो ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की जाएगी

KVS कक्षा 2 में एडमिशन (Admission) के लिए रजिस्ट्रेशन 3 अप्रैल 2023, सोमवार को सुबह 8 बजे से शुरू होकर 12 अप्रैल 2023 को शाम 4 बजे तक चलेंगे।

KVS के नोटिस (Notice) में कहा गया है कि यदि कक्षा 2 में वैकेंसी हुई तो ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (Registration Process) शुरू की जाएगी।

KVS Admission 2023: Class 1 registrations begin today on  kvsangathan.nic.in, direct link to apply - Times of India

ऐसे करें रेजिट्रेशन

आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाएं।
यदि आप पहली बार उपयोगकर्ता हैं तो रजिस्ट्रेशन (Registration) करें।
प्रवेश आवेदन पोर्टल पर लॉगिन (Sign-In) करें।
प्रवेश आवेदन पत्र भरना और दस्तावेज अपलोड (Document Upload) करना।

Share This Article