KVS Class 1 admission 2023: केन्द्रीय विद्यालय संगठन (KVS) कक्षा 1 प्रवेश 2023-2024 के लिए रजिस्ट्रेशन आज (27 मार्च, 2023) से शुरू हो गया है।
आवेदन फॉर्म kvsangathan.nic.in पर उपलब्ध होगा। रजिस्ट्रेशन (Registration) की आखिरी तारीख 17 अप्रैल शाम 7 बजे तक है।
KVS में कक्षा एक में एडमिशन (Admission) की न्यूनतम आयु 6 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 31 मार्च 2023 को की जाएगी।
KVS कक्षा 1 में पहली प्रोविजनल सेलेक्शन (Provisional Selection) और वेटलिस्ट 20 अप्रैल 2023 को जारी की जाएगी।
यदि कक्षा 2 में वैकेंसी हुई तो ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की जाएगी
KVS कक्षा 2 में एडमिशन (Admission) के लिए रजिस्ट्रेशन 3 अप्रैल 2023, सोमवार को सुबह 8 बजे से शुरू होकर 12 अप्रैल 2023 को शाम 4 बजे तक चलेंगे।
KVS के नोटिस (Notice) में कहा गया है कि यदि कक्षा 2 में वैकेंसी हुई तो ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (Registration Process) शुरू की जाएगी।
ऐसे करें रेजिट्रेशन
आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाएं।
यदि आप पहली बार उपयोगकर्ता हैं तो रजिस्ट्रेशन (Registration) करें।
प्रवेश आवेदन पोर्टल पर लॉगिन (Sign-In) करें।
प्रवेश आवेदन पत्र भरना और दस्तावेज अपलोड (Document Upload) करना।