Registration of old vehicles: झारखंड में 15 साल से अधिक पुराने वाहनों के रजिस्ट्रेशन (Registration of old vehicles) को समाप्त किया जा सकता है।
रजिस्ट्रेशन की समाप्ति और स्क्रेपिंग को लेकर नीतिगत फैसला हेमंत सरकार (Hemant Sarkar) ले सकती है। शुक्रवार को यानी आज होने वाले कैबिनेट की मीटिंग में यह संभव है।
बता दें कि केंद्र सरकार के मोटरयान नियम 2021 एवं सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की 16 जनवरी 2023 की अधिसूचना के आलोक में नई नीति बनानी है।
Cabinet Meeting में अंकेक्षण निदेशालय में वरीय अंकेक्षण पद पर सेवानिवृत्तकर्मियों की संविदा पर नियुक्ति को लेकर सेवा शर्तों का निर्धारण भी संभव है।