खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या पर कनाडा का रुख अनुचित, ब्रिटिश कोलंबिया…

David Eby ने कहा है कि आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर के मारे जाने के बारे में उन्हें जो सूचना मिली है, वह इंटरनेट पर पहले से ही उपलब्ध है, इसे ही खुफिया इनपुट समझ लिया गया

News Aroma Media
3 Min Read

Relations Between India and Canada: भारत और कनाडा के बीच का रिश्ता (Relations between India and Canada) तार-तार हो चुका है। इसकी एक मात्र वजह खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर का हत्याकांड (Khalistani terrorist Hardeep Singh Nijjar Murder) है।

घटना के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने भारत पर ही आरोप लगाया है, लेकिन उनके आरोप की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हवा निकलनी शुरू हो गई है।

हालांकि अमेरिका निज्जर हत्याकांड का खुलासा करने में कनाडा की सहायता कर रहा है। लेकिन फिर भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कनाडा की हालत ठीक नहीं है।

खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या पर कनाडा का रुख अनुचित, ब्रिटिश कोलंबिया-Canada's stance on the killing of Khalistani terrorist Nijjar inappropriate, British Columbia

ब्रिटिश कोलंबिया के प्रीमियर डेविड एबी का कनाडाई PM पर वार

ब्रिटिश कोलंबिया के प्रीमियर डेविड एबी (David Eby) ने भी अब कनाडा PM के आरोप पर सवाल उठा दिए हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

David Eby ने कहा है कि आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर के मारे जाने के बारे में उन्हें जो सूचना मिली है, वह इंटरनेट पर पहले से ही उपलब्ध है। इसे ही खुफिया इनपुट समझ लिया गया।

डेविड एबी (David Eby) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि वह इस बात से निराश हैं कि हरदीप निज्जर की हत्या में भारत की संलिप्तता के संबंध में उन्हें जो जानकारी दी गई है, वह सभी ओपन सोर्स जानकारी है। यानी ये सभी जानकारी पहले से ही इंटरनेट पर उपलब्ध है।

इसे ही खुफिया इनपुट समझ लिया गया। AB ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कनाडाई सुरक्षा खुफिया सेवा (CSIS) के निदेशक के साथ एक ब्रीफिंग (Briefing) के बावजूद यह हुआ।

“मैं समझता हूं कि CSIS को नियंत्रित करने वाले अधिनियम के आसपास सुधार की आवश्यकता हो सकती है ताकि वे इस जानकारी को साझा करने में सक्षम हो सकें।”

खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या पर कनाडा का रुख अनुचित, ब्रिटिश कोलंबिया-Canada's stance on the killing of Khalistani terrorist Nijjar inappropriate, British Columbia

डेविड एबी ने कहा…

डेविड एबी (David Eby) ने कहा, ‘कनाडाई सुरक्षा खुफिया सेवा की ओर से मुझे जो जानकारी मिली है, उसे ओपन इंफॉर्मेशन ब्रीफिंग या ओपन सोर्स ब्रीफिंग (Open Information Briefing or Open Source Briefing) कहा जाता है।

यह पहले से ही इंटरनेट पर उपलब्ध है। संसद में बयान से पहले PM  जस्टिन ट्रूडो (PM Justin Trudeau) ने मुझे इस बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने कहा, ‘मैंने CSIS के निदेशक से इस बारे में और अधिक ठोस जानकारी की मांग की, लेकिन वो हमें ठोस जानकारी नहीं दे सके हैं। इस कारण मैंने अपनी निराशा भी व्यक्त की।’

Share This Article