बोकारो: बेरमो थाना क्षेत्र में एक 13 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आयी है।
एक मुंह बोला मामा ने रिश्ते को तार-तार करते हुए नाबालिग भगनी के साथ दुष्कर्म किया।
पीड़िता के परिजनों ने बेरमो महिला थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी है।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि आरोपी विश्वनाथ भुइयां अपनी पत्नी व पीड़ित बच्ची के साथ पास के जंगल मे जलावन के लिए लकड़ी चुनने गया था।
आरोपी की पत्नी लकड़ी चुनने मशगूल थी, तभी वह बच्ची को बहला फुसला कर जंगल में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
आरोपी ने बच्ची को धमकी दी थी कि यदि किसी को कुछ बताया तो जान से मार देगा।
देर शाम जब पीड़िता के परिजन दिहाड़ी मजदूरी कर घर लौटे तो उसने सहमते हुए घटना की जानकारी उन्हें दी।
इसके बाद बेरमो थाना पुलिस ने आरोपी विश्वनाथ भुइयां को उसके आवास से पकड़कर हिरासत में ले लिया।
इधर मामले को लेकर बेरमो थाना पुलिस जांच में जुटी है।