मुंबई: यश राज फिल्म्स (Yash Raj Films) के बैनर तले बनी बॉलीवुड (Bollywood) के किंग खान (King Khan) यानी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की अपकमिंग फिल्म पठान (Pathan) रिलीज से पहले ही विवादों (Controversies) में घिरी हुई है।
फिल्म के गाने बेशरम रंग में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के ऑरेन्ज कलर की बिकिनी को लेकर देश भर में प्रदर्शन हुए हैं।
इसी बीच कंट्रोवर्सी किंग के नाम से मशहूर कमाल आर खान उर्फ केआरके ने फिल्म को लेकर बड़ा दावा किया है।
पठान टाइटल अब नहीं रहा: KRK
KRK ने सोशल मीडिया (Social Media) पर पोस्ट लिखकर दावा किया है कि ‘पठान’ की रिलीज टल गई है। उन्होंने ये भी कहा कि अगले कुछ दिनों में इसकी घोषणा की जा सकती है।
KRK ने ट्वीट (Tweet) करते हुए लिखा, ‘यह कंफर्म है कि पठान टाइटल अब नहीं रहा। ऑरेंज बिकिनी भी नहीं रही लेकिन अब मेकर्स ने फिल्म की रिलीज को टालने का फैसला किया है।
ऑफिशियल अनाउंसमेंट (Official Announcement) आज या कल हो सकती है।
इसके बाद KRK ने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘अगर सिर्फ मेरे रिव्यू की वजह से शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म ‘पठान’ (‘Pathan’) फ्लॉप हो जाएगी, तो बता दूं कि यह गलत है।
उनकी फिल्म 3 कारणों से फ्लॉप होगी, पहला तो गलत नाम के कारण, दूसरा एक जैसी स्टोरी और एक्शन की वजह से और तीसरा पब्लिक द्वारा बायकॉट (Boycott)।
अगर वह रिव्यू करने से मना करेंगे तो नहीं करूंगा।’ हालांकि सूत्रों की मानें तो यशराज स्टूडियो (Yash Raj Studio) ने केआरके के फिल्म के इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है।
किंग खान के फैंस फिल्म का बेसब्री के साथ कर रहे इंतजार
गौरतलब है कि फिल्म पठान में Shahrukh Khan के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम (John Abraham) भी अहम भूमिका में हैं।
पठान के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद और प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा (Producer Aditya Chopra) हैं। इस फिल्म से शाहरुख खान बॉलीवुड में धमाकेदार वापसी कर रहे हैं।
यह फिल्म अगले साल 25 जनवरी, 2023 को हिंदी, (Tamil)और तेलुगु भाषा में रिलीज होने जा रही है। किंग खान के फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं।