नई दिल्ली: Students के सपनों की उड़ान में उनकी कमजोर आर्थिक स्थिति कोई रुकावट पैदा ना करें इसके लिए रिलायंस फाउंडेशन (Reliance Foundation) एक बड़ा कदम उठाने जा रही है।
मौजूदा शैक्षणिक सत्र में एडमिशन लिए अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्ट ग्रेजुएट (PG) स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है। रिलायंस फाउंडेशन (Reliance Foundation) ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 के UG-PG स्टूडेंट्स को 2 लाख से 6 लाख रुपये तक के Scholarship देने का एलान किया है।
दरअसल इस बार एडमिशन लेने वाले 5,000 मेरिट अंडरग्रेजुएट स्टूडेंट्स (Undergraduate Students) को रिलायंस फाउंडेशन 2 लाख रुपये तक की स्कॉलरशिप देगी। इसके अलावा 100 मेरिट वाले पोस्टग्रेजुएट स्टूडेंट्स को 6 लाख रुपये तक की छात्रवृत्ति फाउंडेशन उपलब्ध कराएगी।
चयनित मेरिट-कम-मीन्स स्कॉलरशिप स्टूडेंट्स (Scholarship Students) की स्टडी की पूरी अवधि के लिए होगी। UG-PG कोर्स के फर्स्ड ईयर स्टूडेंट्स के पास रिलायंस फाउंडेशन के मेरिट-कम-मीन्स स्कॉलरशिप के लिए 14 फरवरी 2023 तक अप्लाई करने का अंतिम मौका है।
रिलायंस फाउंडेशन की आधिकारिक वेबसाइट scholarships.reliancefoundation.org पर जाकर योग्य उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं।
ये स्टूडेंट्स scholarship के लिए कर सकते हैं अप्लाई
इस स्कॉलरशिप का मकसद स्टूडेंट्स को सफल प्रोफेशनल बनाने और उनके सपनों को साकार करने में सक्षम बनाना है. जिन स्टूडेंट के पैरेंट्स की इनकम 15 लाख रुपये से कम है और वे शैक्षणिक सत्र 2022-23 में यूजी के First year or PG के प्रीवियस ईयर में हैं, मेरिट कम मीन्स स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
रिलायंस फाउंडेशन के स्कॉलरशिप कार्यक्रम का मकसद लड़कियों और दिव्यांग स्टूडेंट्स (Girls and Divyang students) को प्रोत्साहित करना भी है। स्कॉलरशिप रकम के अलावा, रिलायंस फाउंडेशन के इस स्कॉलरशिप से स्टूडेंट्स को पूर्व छात्रों से मिलने और एक बेहतर सपोर्ट सिस्टम विकसित करने का मौका मिलेगा।
स्कॉलरशिप के लिए कई चरणों से गुजरना होगा उम्मीदवारों को
रिलायंस फाउंडेशन पोस्टग्रेजुएट स्कॉलरशिप (Reliance Foundation Postgraduate Scholarship) सभी के लिए Open है। इसके लिए कोई भी अप्लाई कर सकता है। पीजी मेरिट स्कॉलरशिप का मकसद भविष्य में नेतृत्व करने वाले युवाओं की पहचान करना और भविष्य की चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए उन्हे तैयार करना है।
PG Merit Scholarship के आवेदन किए उम्मीदवारों को कई चरणों से गुजरना होगा। जिसमें एक्सपर्ट के साथ इंटरव्यू भी शामिल है। सभी चरणों में सफल 100 उम्मीदवारों को रिलायंस फाउंडेशन की ओर से PG मेरिट कम मीन्स स्कॉलरशिप के लिए चयनित किया जाएगा।
केवल ये स्ट्रीम वाले स्टूडेंट्स ही कर सकते हैं अप्लाई
शैक्षणिक सत्र 2022-23 में जिन उम्मीदवारों ने कंप्यूटर साइंस (Computer Science), आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (Artificial Intelligence), मैथमेटिक्स और कंप्युटिंग (Mathematics & Computing), इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिंक इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रॉनिंक इंजीनियरिंग (Electrical and/or Electronics Engineering), केमिकल इंजीनियरिंग (Chemical Engineering), केमिकल इंजीनियरिंग (Mechanical Engineering), रिनुवेबल एंड न्यू एनर्जी (Renewable & New Energy), मैटेरियल साइंस एंड इंजीनियरिंग (Material Science & Engineering) और लाइफ सांइस (Life Sciences ) कोर्स में दाखिला दिया है। वे यूजी-पीजी स्टूडेंट्स रिलायंस फाउंडेशन के इस मेरिट कम मीन्स स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
मेरिट कम मीन्स यूजी स्कॉलरशिप के लिए उम्मीदवारों का चयन 12वीं में मिले अंको के आधार पर होगा। PG स्कॉलरशिप के लिए उम्मीदवारों को इंटरव्यू समेत रिलायंस फाउंडेशन (Reliance Foundation including Interview) द्वारा निर्धारित विभिन्न चरणों को पार करने के बाद होगा।