Reliance Jio launches New Year Welcome Plan: Reliance Jio ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए नए साल का खास ऑफर लॉन्च किया है, जिसका नाम है New Year Welcome Plan।
यह प्लान 2,025 रुपए में उपलब्ध है और उसकी Validity 200 दिनों की है। इस प्लान के अंतर्गत ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग, भरपूर डेटा और पार्टनर कूपन जैसी विभिन्न सुविधाएं दी जा रही हैं।
अनलिमिटेड 5G डेटा की सुविधा भी दी जाएगी
यह ऑफर 11 दिसंबर से उपलब्ध है और 11 जनवरी 2025 तक चलेगा। इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड Voice Calling और 500GB 4G डेटा का लाभ मिलेगा।
हर दिन ग्राहकों के उपयोग के लिए 2.5GB Data की सीमा है, जो कि स्लो स्पीड पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके साथ ही, 5G Enabled Users को अनलिमिटेड 5G डेटा की सुविधा भी दी जाएगी।
इस प्लान के तहत 2,150 रुपए का पार्टनर कूपन भी है, जिसमें Ajio कूपन 500 रुपए की खरीदारी पर रिडीम किया जा सकेगा। साथ ही, स्विगी पर 499 रुपए या उससे अधिक के ऑर्डर पर 150 रुपए की छूट और irjimaytrip.com से फ्लाइट बुकिंग पर 1,500 रुपए की छूट भी मिलेगी।
यह ऑफर Reliance Jio की वेबसाइट और My Tijayo App के माध्यम से आसानी से उपलब्ध है और इसका लाभ देशभर के ग्राहकों को होगा। इस प्लान से ग्राहकों को मनोरंजन और सुविधा का पूरा लाभ मिलेगा।