Reliance Jio साल के आखिर तक लॉन्च कर सकता है 5G स्मार्टफोन, जाने फीचर्स और कीमत

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली: भारत के स्मार्टफोन मार्केट में Reliance Jio 5G स्मार्टफोन ला कर तहलका मचाने की तैयारी में लगा है। एंड्रॉयड सेंट्रल की रिपोर्ट अनुसार जियो कंपनी JioPhone 5G पर काम कर रही है।

इस साल के आखिर तक कंपनी इस स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकता है। हालांकि, फ़िलहाल कंपनी की तरफ से जियो के 5G स्मार्टफोन और इसकी लॉन्च डेट के बारे में कोई ऑफिशियल डीटेल्स नहीं दी गयी है।

Reliance Jio may launch 5G smartphone by the end of the year, know the features and price

5,000 mAh की बैटरी

रिपोर्ट के अनुसार JioPhone 5G में 6.5 इंच की बड़ी HD+ स्क्रीन दी जा सकती है। डिस्प्ले का रेजॉलूशन 1600X720 हो सकता है।

जियो के 5G स्मार्टफोन में 4G की रैम और 32GB का स्टोरेज दिया जा सकता है। फोन का स्टोरेज बढ़ाने के लिए इसमें माइक्रोएसडी कार्ड भी होगा। स्मार्टफोन में 5,000 mAh की बैटरी होगी और यह 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है। सिम कार्ड ट्रे में 2 सिम कार्ड और माइक्रोएसडी कार्ड लगाने की जगह होगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा

Reliance Jio may launch 5G smartphone by the end of the year, know the features and pricean

एंड्रॉयड सेंट्रल की रिपोर्ट के मुताबिक, जियोफोन 5G में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 480 5G चिपसेट दिया जा सकता है। स्मार्टफोन में मेन कैमरा 13 मेगापिक्सल का होगा।

इसके अलावा, फोन के बैक में 2 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। साथ ही, फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा।

JioPhone 5G एंड्रॉयड 11 आउट ऑफ द बॉक्स के कस्टमाइज्ड वर्जन पर चलेगा। फोन में यूजर्स को MyJio, JioTV, JioCinema और JioSaavan जैसी सर्विसेज मिलेंगी। जियो फोन 5G को अभी प्रोटोटाइपिंग स्टेज में एंटर करना है।

JioPhone 5G की कीमत

रिपोर्ट में कहा गया है कि JioPhone Next की तरह ही कंपनी JioPhone 5G में अफॉर्डेबिलिटी पर फोकस कर सकती है। जियो अपने 5G स्मार्टफोन को 9,000-12,000 रुपये की प्राइस रेंज में लॉन्च कर सकती है।

यह भी पढ़ें : Smartphone में झटपट टाइपिंग के लिए करें Keyboard Setting में ये मामूली बदलाव 

Share This Article