17 हजार से भी कम में JioBook Laptop लॉन्च, मिलेंगे इतने सारे फीचर्स

बता दें कि इसकी कीमत 17 हज़ार से भी कम है, और इसकी बिक्री 5 अगस्त से शुरू होगी,जियो का कहना है कि जियोबुक हर उम्र के लोगों के काम आएगा

News Aroma Media

Reliance JioBook Laptop : Jio के ग्राहकों के लिए खुशखबरी हैं। Jio ने अपने नए Reliance JioBook Laptop को लोगों के लिए काफी किफायती दाम में लांच कर दिया है।

बता दें कि इसकी कीमत 17 हज़ार से भी कम है। और इसकी बिक्री 5 अगस्त से शुरू होगी। जियो का कहना है कि जियोबुक (JioBook) हर उम्र के लोगों के काम आएगा।

चाहे Online Class में हिस्सा लेना हो, कोडिंग सीखना हो या फिर कोई नया काम सीखना हो – जैसे योग स्टूडियो शुरू करना या फिर ऑनलाइन ट्रेडिंग करना हो ये सब जगह लाभदायक साबित होगा।

17 हजार से भी कम में JioBook Laptop लॉन्च, मिलेंगे इतने सारे फीचर्स-JioBook Laptop launched in less than 17 thousand, will get so many features

कितनी है कीमत और क्या है इंट्रोडक्टरी ऑफर

न्यू JioBook Laptop की कीमत मात्र 16,499 रुपये है। इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन Reliance Digital के साथ Amazon से खरीदा जा सकेगा।

इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत, जियो अपना नया JioBook laptop खरीदने वाले ग्राहकों को 12 महीनों के लिए 100GB क्लाउड स्टोरेज, एक प्रीमियम लैपटॉप कैरी केस और 12 महीनों के लिए क्विक हील सिक्योरिटी और पैरेंटल कंट्रोल मुफ्त दे रही है।

17 हजार से भी कम में JioBook Laptop लॉन्च, मिलेंगे इतने सारे फीचर्स-JioBook Laptop launched in less than 17 thousand, will get so many features

अभी खरीदने के लिए यहां इस Link पर करें Click

लैपटॉप में 11.6 इंच का डिस्प्ले

नए जियोबुक लैपटॉप में 11.6 इंच का डिस्प्ले मिलता है। कंपनी का कहना है कि इसमें एंटी ग्लेस एचडी डिस्प्ले (Anti Glare HD Display) दिया गया है। लैपटॉप में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज है, जिसे एसडी कार्ड से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

जियोबुक कंपनी (Geobook Company) के जियो OS पर काम करता है। यह एक 4G लैपटॉप है और इसमें डुअल-बैंड वाई-फाई कनेक्टिविटी की भी सपोर्ट मिलता है।

17 हजार से भी कम में JioBook Laptop लॉन्च, मिलेंगे इतने सारे फीचर्स-JioBook Laptop launched in less than 17 thousand, will get so many features

वजन में काफी हल्का, और स्लिम

जियोबुक लैपटॉप को मैट फिनिश डिजाइन दिया गया है। जिससे लैपटॉप काफी स्लिम और स्टाइलिश (Slim and Stylish) लगता है।

इसका वजन मात्र 990 ग्राम है जो कि काफी लाइटवेट है। लैपटॉप पावरफुल ऑक्टाकोर प्रोसेसर (Laptop Powerful Octacore Processor) से लैस है और इस पर आसानी से मल्टी-टास्किंग की जा सकती है। इसमें इंफिनिटी कीबोर्ड और एक बड़ा ट्रैकपेड (Infinity keyboard and a large trackpad) भी है।

कनेक्टिविटी के लिए, इसमें दो USB पोर्ट, एक मिनी HDMI और 3.5 MM ऑडियो पोर्ट है।Video Calling के लिए इसमें 2 मेगापिक्सेल का वेबकैम भी है।

17 हजार से भी कम में JioBook Laptop लॉन्च, मिलेंगे इतने सारे फीचर्स-JioBook Laptop launched in less than 17 thousand, will get so many features

75+ कीबोर्ड शॉर्टकट कर रहे सभी को हैरान

यह JioOS पर चलता है, जिसे यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। JioOS की कुछ फीचर्स में आसान इंटरफेस, मल्टी-टास्किंग स्क्रीन और स्क्रीन ट्रांसपेरेंसी कंट्रोल शामिल हैं।

लैपटॉप में 75+ कीबोर्ड शॉर्टकट हैं और इसमें एक Right Click Menu के साथ एक मल्टी-जेस्चर ट्रैकपैड (Multi-Gesture Trackpad) भी है।

जियो का कहना है कि सीखने और मनोरंजन के एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए JioOS पर कुछ इन-बिल्ट कैपेबिलिटी में वीडियो के रूप में तैयार एजुकेशनल कंटेंट के साथ JioTV, JioCloud गेमिंग और C/C++, Java, Python और Pearl जैसी कोडिंग लैंग्वेज में सीखने और कोड करने के लिए JioBIAN रेडी लिनक्स बेस्ड कोडिंग एनवायरनमेंट शामिल हैं। आप JioStore से कई अन्य ऐप्स भी डाउनलोड कर सकते हैं।

17 हजार से भी कम में JioBook Laptop लॉन्च, मिलेंगे इतने सारे फीचर्स-JioBook Laptop launched in less than 17 thousand, will get so many features

8 घंटे से ज्यादा बैटरी बैकअप

आप इस लैपटॉप में डुअल बैंड वाई-फाई (Dual Band Wi-Fi) और 4G LTE सिम यूज कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि यह आसानी से Wi-Fi से सिम पर स्विच हो जाता है। बैटरी लाइफ की बात करें तो कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में इसमें 8 घंटे से ज्यादा की बैटरी बैकअप मिलता है।