Reliance Jio के इस ऑफर का आपभी उठाइए लाभ, ₹200 से भी कम…

News Aroma Media
2 Min Read

Jio Amazing Plans: जियो (Jio) के कई ऐसे प्लान हैं जो 200 रुपये से भी कम कीमत के हैं। यहां आपको 200 रुपये से कम कीमत वाले 2 प्लान के बारे में बता रहे हैं जिसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल, फ्री अनलिमिटेड डेटा और OTT प्लेटफॉर्म के फायदे मिलते हैं।

Reliance Jio के इस ऑफर का आपभी उठाइए लाभ, ₹200 से भी कम…-You can also take advantage of this offer from Reliance Jio, for less than ₹ 200…

199 रुपये का प्लान

Reliance Jio के 199 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 23 दिनों की है। इसमें भी जियो यूजर्स (Jio Users) को रोजाना 1.5 GB डेटा यानी 34.5GB डेटा मिलता है।

यूजर्स को प्लान में हर दिन 100 SMS भेजने की सर्विस मिलती है। साथ ही सभी नेटवर्क पर Free Calling की सुविधा मिलती है। इसके अलावा इस प्लान में जियो ऐप्स JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud जैसे Apps का फ्री सब्सक्रिप्शन (Free Subscription) भी ग्राहकों को मिलता है।

Reliance Jio के इस ऑफर का आपभी उठाइए लाभ, ₹200 से भी कम…-You can also take advantage of this offer from Reliance Jio, for less than ₹ 200…

- Advertisement -
sikkim-ad

179 रुपये का प्लान

Reliance Jio के 179 रुपये वाले रिचार्ज प्लान (Recharge Plan) की वैलिडिटी 24 दिन की है। इसमें जियो यूजर्स को रोजाना 1GB डेटा मिलता है। यानी, यूजर्स को 24GB डेटा मिलेगा।

इस प्लान में हर दिन यूजर्स को 100 SMS भेजने की सुविधा मिलती है। साथ ही सभी नेटवर्क पर Free Calling की सुविधा मिलती है। इसके अलावा इस प्लान में Jio Apps JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud जैसे Apps का फ्री सब्सक्रिप्शन (Free subscription) मिलता है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply