Jio Bharat Phone : Reliance Jio ने मात्र 999 रूपए में एक नया मोबाइल फ़ोन (Mobile phone) लॉन्च किया है। यह फोन 2G मुक्त भारत के तहत पेश किया जा रहा है।
इस हैंडसेट (Handset) के साथ Jio के दो नए प्लान्स भी लॉन्च किए गए हैं। इसी के साथ Reliance Jio ने भारतीय हैंडेसट मेकर Karbonn के साथ पार्नटर्शिप भी की है।
Reliance का मकसद
Reliance Jio के मुताबिक़ भारत में अभी भी 250 मिलियन ऐसे मोबाइल यूज़र्स हैं जो 2G Use करते हैं और उनके पास फ़ीचर फ़ोन है। कंपनी ने ये भी कहा है कि इन यूज़र्स के पास Internet वाले मोबाइल नहीं हैं।
कंपनी ने प्रेस रीलीज (Press Release) में कहा है कि इस फ़ोन को लॉन्च करने का मक़सद 250 मिलियन फ़ीचर फ़ोन यूज़र्स तक इंटरनेट का ऐक्सेस पहुँचाना है।
Reliance Jio और Karbonn की पार्नटर्शिप
इस नए फोन का नाम Jio Bharat Phone है। जो की एक बेसिक फ़ीचर फ़ोन है, लेकिन इसमें Internet चलाया जा सकेगा। इसके साथ Jio का प्लान लेना होगा।
Reliance Jio ने भारतीय हैंडेसट मेकर Karbonn के साथ Partnership की है। इसके साथ Jio का प्लान लेना होगा जिसकी शुरुआती क़ीमत 123 रुपये पर मंथ होगी।
Jio Bharat में क्या है खास
कंपनी का कहना है कि जियो भारत V2 4G फोन है और यह पूरी तरह से भारत में बना है। इसका वजन मात्र 71 ग्राम है। इसमें HD Voice Calling , FM रेडियो, 128 GB का SD मेमरी कार्ड सपोर्ट (Memory Card Support) जैसे फीचर मिलते हैं।
मोबाइल में 4.5 सेंमी की TFT स्क्रीन, 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा, 1000mAh की बैटरी, 3.5 MM का हेडफोन जैक, पावरफुल लाउडस्पीकर और टार्च (Headphone Jack, Powerful Loudspeaker and Torch) मिलती है।
‘Jio Bharat’ मोबाइल के ग्राहकों को Jio सिनेमा के Subscription के साथ Jio सावन के 8 करोड़ गानों का एक्सेस भी मिलेगा। ग्राहक Jio Pay के जरिए UPI पर लेनदेन भी कर सकेंगे। कंपनी का कहना है कि Jio Bharat 22 भारतीय भाषाओं में काम कर सकता है।
123 रुपये के फ़ायदे
123 रुपये में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग (Unlimited Voice Calling) मिलेगा और 14GB डेटा मिलेगा। रिलायंस के मुताबिक़ Jio Bharat Phone का बीटा ट्रायल 7 जुलाई से शुरू हो रहा है। इसका Beta Trial 6500 तेहसील से शुरू किया जाएगा।
123 रुपये हर महीने दे कर 28 दिनों तक यूज़र्स Unlimited Voice Calling कर सकते हैं। हर दिन 0.5GB डेटा मिलेगा। टोटल 14GB डेटा। Annual Plan के तहत यूज़र्स को 1234 रुपये देना होगा। इसमें 168GB डेटा मिलेगा।