Reliance Retail’s placement drive at Ranchi Universityरांची विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (IMS) में शनिवार, 12 अप्रैल 2025 को रिलायंस रिटेल ने प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित किया। इस दौरान 57 छात्रों ने समूह चर्चा और व्यक्तिगत साक्षात्कार में हिस्सा लिया। चयन प्रक्रिया के बाद 13 छात्रों को सहायक स्टोर प्रबंधक के पद के लिए चुना गया।
इन स्टूडेंट का हुआ सेलेक्शन
चयनित छात्रों में नमन गुप्ता, आकाश कुमार महतो, अभिषेक कुमार (दो छात्र), उमंग जैवाल, आदित्य सिंह, बबलू कुमार, यश कुमार करमाली, सौरव कुमार, स्वप्निल राज, मयंक कुमार पाठक, गौरव कुमार और आयुष राज सिंह शामिल हैं। इन सभी को रिलायंस रिटेल में करियर शुरू करने का मौका मिला है।