नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने अमेजन प्राइम की इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित को राहत देते हुए गिरफ्तारी पर रोक लगाई है।
जस्टिस अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली बेंच ने अपर्णा पुरोहित को जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया है।
कोर्ट ने अपर्णा पुरोहित की अग्रिम ज़मानत अर्जी पर नोटिस जारी किया है।
कोर्ट ने पिछले 04 मार्च को ओटीटी प्लेटफार्म पर आपत्तिजनक कंटेंट दिखाए जाने पर नाराजगी जताई थी।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि ओटीटी प्लेटफार्म पर स्क्रीनिंग की जरूरत है।
इस प्लेटफॉर्म पर फिल्मों में पॉर्नोग्राफी भी दिखाई जाती है।
अपर्णा पुरोहित ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पिछले 25 फरवरी को अपर्णा पुरोहित की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी।
तांडव वेब सीरीज में बताया गया है कि यूपी पुलिस मुसलमानों का फर्जी एनकाउंटर कर रही है।
ऐसा प्रसारित कर यूपी सरकार को बदनाम करने की कोशिश की गई है।
इस वेब सीरीज में फिल्म कलाकार सैफ अली खान, मोहम्मद जीशान अय्यूब, गौहर खान इत्यादि ने अभिनय किया है।
इस वेब सीरीज के प्रोड्यूसर हिमांशु किशन मेहरा हैं और निर्देशक अली अब्बास जफर हैं।