बिहार के बोधगया में धर्मगुरु दलाई लामा 29 से 31 दिसंबर तक देंगे प्रवचन

News Aroma Media
1 Min Read

धर्मशाला: तिब्बती धर्मगुरु (Tibetan Spiritual leader) बिहार के बोधगया (Bodh Gaya) में तीन दिनों तक प्रवचन करेंगे।

तीन दिवसीय यह प्रवचन 29 से 31 दिसंबर तक बोधगया में होगा जिसमें स्थानीय तिब्बती समुदाय सहित विदेशी अनुयायी भी हिस्सा लेंगे।

इस दौरान धर्मगुरु दलाई लामा (Dalai Lama) की लंबी आयु के लिए प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया जाएगा।

लोगों के लिए पंजीकरण की व्यवस्था शुरू कर दी गई

कोरोना काल के बाद धर्मगुरु का यह दूसरा प्रवचन है, जो धर्मशाला से बाहर हो रहा है। धर्मगुरु के इस दौरे को लेकर दलाई लामा ट्रस्ट और केंद्रीय तिब्बती प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के एक प्रवक्ता ने बताया कि धर्मगुरु की टीचिंग (Teaching) के लिए प्रशासन ने अपनी ओर से तैयारियां शुरू कर दी हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

खासकर टीचिंग की कवरेज के लिए मीडिया के लोगों के लिए पंजीकरण की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। ऑनलाइन पंजीकरण के साथ ही टीचिंग स्थल बोधगया में भी ऑफलाइन पंजीकरण (Offline Registration) की व्यवस्था रहेगी।

Share This Article