CAA के तहत भारत की नागरिकता मिलने पर छलका बेटियों का दर्द, कहा “मिल गयी नई जिंदगी”

Central Desk
1 Min Read

Religious Persecution : बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (Citizenship Amendment Act) के तहत पड़ोसी मुल्कों से धार्मिक उत्पीड़न (Religious Persecution) के चलते भागकर आए 350 लोगों को भारत की नागरिकता प्रदान की।

14 को गृह मंत्रालय (Home Ministry) बुलाकर दस्तावेज सौंपे गए थे। इसके अलावा अन्य लोगों को Digital तौर पर नागरिकता दी गई।

नागरिकता पाने के बाद इन लोगों ने खुशी जाहिर की है। Pakistan से भागकर आए एक परिवार की बेटी भावना ने भी इस पर खुशी जाहिर की और कहा कि यह हमारे लिए नई जिंदगी मिलने के जैसा है। भावना ने कहा, ‘वहां हमें बहुत मुश्किलें झेलनी पड़ती हैं।

लड़कियां पढ़ नहीं सकतीं और घरों से बाहर निकलना मुश्किल होता है। एक अन्य महिला ने कहा कि हम यहां 10 साल पहले आए थे, लेकिन हमें अब तक नागरिकता नहीं मिली थी।

अब खुशी है कि भारत के हो गए हैं। हमारे बच्चों के स्कूलों में Admission भी नहीं हो पा रहे थे। अब हम नागरिकों जैसी सुविधाएं पा सकेंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article