DID Super Moms 3 के जजों के पैनल में शामिल रेमो डिसूजा

News Desk
1 Min Read

मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा अपकमिंग डांस रियलिटी शो डीआईडी सुपर मॉम्स 3 में जज के तौर पर शामिल होंगे।

यह शो उन मदर्स को मौका देगा जो हमेशा से डांस में अपना करियर बनाना चाहती थी।

रेमो कहते हैं, सभी सुपर मॉम्स, तैयार हो जाइए, क्योंकि हम आपके ऑडिशन के लिए आपके शहर में आ रहे हैं। ताकि आपको डीआईडी सुपर मॉम्स के जरिए अपनी प्रतिभा दिखाने और अपने सपनों को हासिल करने का मौका मिल सके।

ऑन-ग्राउंड ऑडिशन आने वाले हफ्तों में भोपाल, अहमदाबाद, गुवाहाटी, लखनऊ और चंडीगढ़ में जल्द ही शुरू होंगे।

दूसरे सीजन को गोविंदा, गीता कपूर और टेरेंस लुईस ने जज किया था और होस्ट करण वाही ने किया था। पहले सीजन में मिथुन चक्रवर्ती, जज मर्जी पेस्टनजी और होस्ट जय भानुशाली थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

डीआईडी सुपर मॉम्स का तीसरा सीजन जल्द ही जी टीवी पर प्रीमियर के लिए तैयार है।

Share This Article