आर्थिक तंगी के चलते कार रेसिंग छोड़ Porn इंडस्ट्री में जाने वाली रेनी ग्रेसी फिर से आ रही है ट्रैक पर!

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली: कुछ समय पहले तक ऑस्ट्रेलिया (Australia) की फेमस कार रेसर रही रेनी ग्रेसी (Renee Gracie) ने फिर से कार रेस (Car Race) के ट्रैक पर वापसी करने का मनाया है।

आर्थिक तंगी के चलते कार रेसिंग छोड़ Porn इंडस्ट्री में जाने वाली रेनी ग्रेसी फिर से आ रही है ट्रैक पर! - Renee Gracie, who left car racing due to financial constraints and entered the porn industry, is back on the track!

जिस समय उन्होंने कार रेसिंग (Car Racing) छोड़ी थी, उस समय उन्होंने साफ किया था कि उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है इसलिए वह कार रेसिंग (Car Racing) छोड़कर पोर्न इंडस्ट्री (Porn Industry) में जा रही हैं।

आर्थिक तंगी के चलते कार रेसिंग छोड़ Porn इंडस्ट्री में जाने वाली रेनी ग्रेसी फिर से आ रही है ट्रैक पर! - Renee Gracie, who left car racing due to financial constraints and entered the porn industry, is back on the track!

हालांकि अब पता चला है कि वह एक बार फिर से ट्रैक (Track) पर अपना जलवा दिखाएंगे। चर्चाएं हैं कि रेसिंग के ट्रैक (Racing Track) पर आने से इस खेल को देखने वालों की दिलचस्पी और बढ़ेगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

आर्थिक तंगी के चलते कार रेसिंग छोड़ Porn इंडस्ट्री में जाने वाली रेनी ग्रेसी फिर से आ रही है ट्रैक पर! - Renee Gracie, who left car racing due to financial constraints and entered the porn industry, is back on the track!

ऐसा इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि वे Porn Industry  से आ रही हैं। ऐसे में उन्हें करीब से देखने वालों में उत्साह भी है।

आर्थिक तंगी के चलते कार रेसिंग छोड़ Porn इंडस्ट्री में जाने वाली रेनी ग्रेसी फिर से आ रही है ट्रैक पर! - Renee Gracie, who left car racing due to financial constraints and entered the porn industry, is back on the track!

देश के बाहर भी ढूंढ रही है विकल्प

रेनी अब रेसिंग (Racing) के लिए देश से बाहर अन्य विकल्प देख रही हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू (Interview) में कहा कि फिलहाल मैं कुछ ऐसा खोजने की कोशिश कर रही हूं जो मजेदार, सुरक्षित और मजेदार वातावरण वाला है। दोबारा करियर (Career) शुरू होने से मुझे लगता है कि मेरा मानसिक स्वास्थ्य प्रभाव हो सकता है।

आर्थिक तंगी के चलते कार रेसिंग छोड़ Porn इंडस्ट्री में जाने वाली रेनी ग्रेसी फिर से आ रही है ट्रैक पर! - Renee Gracie, who left car racing due to financial constraints and entered the porn industry, is back on the track!

इसलिए इसकी तैयारी जरूरी है। रेनी इससे पहले V-8 सुपरकार चैम्पियनशिप (V-8 Supercar Championship) में भाग ले चुकी हैं लेकिन बढ़ते कर्जें के चलते उन्होंने पोर्नस्टार (Porn Star) बनने का फैसला लिया था। अपने इस फैसले के कारण वह दुनिया भर में चर्चा का विषय बन गई थीं।

आर्थिक तंगी के चलते कार रेसिंग छोड़ Porn इंडस्ट्री में जाने वाली रेनी ग्रेसी फिर से आ रही है ट्रैक पर! - Renee Gracie, who left car racing due to financial constraints and entered the porn industry, is back on the track!

Share This Article