मशहूर फिल्म डायरेक्टर रवि टंडन का निधन

News Aroma Media
2 Min Read

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन के पिता और अपने दौर के मशहूर फिल्म डायरेक्टर रवि टंडन का निधन हो गया।

86 साल के रवि टंडन ने शुक्रवार तड़के 3.30 बजे अपने मुंबई स्थित घर में आखिरी सांस ली।

मिली जानकारी के मुताबिक, 86 साल के रवि टंडन यूं तो चलने-फिरने में समर्थ थे, मगर पिछले कुछ समय से उनके फेफड़ों में तकलीफ थी, वह लंग फ्राइब्रोसिस नामक फेफड़ों की समस्या से ग्रस्त थे जिससे उन्हें सांस लेने में काफी मुश्किलें पेश आ रही थीं।

इसी बीमारी के चलते शुक्रवार तड़के उन्होंने मुंबई स्थित जुहू के अपने घर पर नींद में अंतिम सांसें लीं।

शाम 4.30 बजे सांताक्रूज स्थित श्ममान भूमि में रवि टंडन के पार्थिव शरीर का पूरे रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

अभिनेत्री रवीना टंडन ने अपने पिता की याद में जो तस्वीर साझा की है उसमें उन्होंने लिखा है कि ‘आप हमेशा मेरे साथ चलेंगे। मैं हमेशा आप की तरह बनकर रहूंगी।

मैं कभी आपको जाने नहीं दूंगी। लव यू पापा’। रवीना के इस पोस्ट के साथ ही नीलम कोठारी और जूही चावला जैसे सेलेब्स ने उनके पिता के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की है।

बता दें कि, रवीना टंडन के पिता रवि टंडन 70 और 80 के दशक में कई हिट फिल्मों के निर्देशक रह चुके हैं।

उन्होंने ‘खेल खेल में’, ‘मजबूर’, ‘अनहोनी’, ‘खुद्दार’, ‘जिंदगी’, ‘नजराना’, ‘एक मैं और एक तू’, ‘जवाब’, ‘आन और शान’, ‘झूठा कहीं का’, ‘चोर हो तो ऐसा’ जैसी कई फिल्मों का निर्देशन कर अपनी एक अलग पहचान बनाई थी।

यही नहीं 1960 में आई फिल्म लव इन शिमला में वह बतौर अभिनेता भी नजर आ चुके थे।

Share This Article