भुवनेश्रर: ओडिशा के जाने-माने संगीत निर्देशक पद्मश्री प्रफुल्ल कर का 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया। ओडिशा के संगीत जगत में लगभग छह दशकों तक महत्वपूर्ण योगदान देने वाले प्रफुल्ल कर ने रविवार देररात यहां सत्यनगर स्थित अपने निवास पर अंतिम सांस ली । उनके निधन से ओडिशा में विशेष कर संगीत जगत में शोक व्याप्त है ।
परिवार के मुताबिक वह बिल्कुल स्वस्थ थे। रविवार रात लगभग 9 बजे उन्होंने भोजन किया । आधे घंटे बाद उन्हें कुछ दिक्कत महसूस हुई। कुछ ही देर बाद उनका देहावसान हो गया।
अंतिम समय में उनके पास पत्नी मनोरमा , पुत्र महादीप और महाप्रसाद के अलावा परिवार के अन्य लोग उपस्थित थे । आज पुरी के स्वर्ग द्वार में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा ।
साल 1939 में पुरी में जन्मे प्रफुल्ल कर ने संगीतज्ञ, गीतकार, लेखक और स्तंभकार थे । वह फिल्म संगीत के साथ लघु संगीत, भक्ति संगीत और ओडिशी संगीत में निपुण थे । 2015 में उन्हें पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया गया था ।