हाई-टेंशन तार के चपेट में आने से मिस्त्री की मौत

News Aroma Media
1 Min Read

साहिबगंज: राधानगर थाना (Radhanagar Police Station) क्षेत्र के फुदकीपुर में मंगलवार के दोपहर हाई-टेंशन तार (High-Tension Wire) के चपेट में आने से एक चापाकल मिस्त्री की मौत हो गई।

मृतक की पहचान 25 वर्षय सेनाउल शेख के रूप में हुई है। मिस्त्री फुदकीपुर में कदीर शेख के घर में हाथ से बोरिंग (Boring) कर रहा था।

इसी दौरान लोहे के पाइप से हाई-टेंशन तार सट गया। जिससे वह बूरी तरह मूर्क्षित हो गए।

पहले अस्पताल से बिना इलाज लौटाया गया

घर में मौजूद लोग सबसे पहले उसे उधवा के एक नीजि क्लिनिक ले गए।

जहां उसे इलाज़ के बगैर ही लौटा दिया। बाद में उसे कटहलबाड़ी के नीजि क्लिनिक ले जाया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

मृतक के परिजन शोक में

मृतक के पीछे उसके तीन छोटे छोटे बच्चे हैं। घटना के बाद गांव में मातम छाया है। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Share This Article