सोनाक्षी-जहीर इकबाल की शादी पर ट्रोलिंग का जवाब, शेयर किया ये पोस्ट

Newswrap
2 Min Read
sonakshi-zaheer

Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal’s wedding : बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी को 3 दिन हो गए हैं। दोनों ने 23 जून को कोर्ट मैरिज की, जिसमें परिवार और खास दोस्त शामिल हुए। शादी की खबरें सामने आते ही एक्ट्रेस की चर्चा हर तरफ होने लगी। जहां सेलेब्स और फैंस ने उन्हें सपोर्ट किया, वहीं कई लोगों ने ट्रोल भी किया। इसके चलते कपल ने शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए कमेंट सेक्शन को ऑफ कर दिया था। अब लगता है कि सोनाक्षी ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।

दरअसल, चित्रकार प्रसाद भट ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया, जिसमें सोनाक्षी और जहीर की मैरिज सेरेमनी से उनके कैरिकेचर शामिल थे। कैप्शन में लिखा था, “प्रेम यूनिवर्सल धर्म है।” इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए सोनाक्षी ने लिखा, “सच्चे शब्द!! यह बहुत प्यारा है! धन्यवाद।” इसे एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर किया।

जो लोग नहीं जानते, उन्हें बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने स्पेशल मैरिज एक्ट के प्रावधानों के तहत अपनी शादी का रजीस्ट्रेशन कराया है, जो कि एक्ट्रेस के बांद्रा वाले घर में हुआ।

बता दें, ऋचा चड्ढा ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कपल की शादी की तस्वीर शेयर करते हुए सोनाक्षी सिन्हा और जहीर की तारीफ की थी और ट्रोलर्स को जवाब दिया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस तरह सोनाक्षी और जहीर ने ट्रोलर्स को नजरअंदाज करते हुए अपने प्यार और शादी का जश्न मनाया और प्रशंसकों और दोस्तों का समर्थन पाया।

 

Share This Article