जमशेदपुर: ठंड में स्वाइन फ्लू के केस बढ़ने की आशंका बनी रहती है। इसको देखते हुए जिला सर्विलांस टीम ने पिछले दिनों स्वाइन फ्लू के दस संदिग्ध मरीजों के सैंपल को जांच के लिए भेजा था, जिसकी जांच रिपोर्ट गुरुवार को निगेटिव आई है।
इससे स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है, क्योंकि अस्पतालों से स्वाइन फ्लू के संदिग्ध मरीजों का सैंपल आने से विभाग सतर्क हो गया था।
इससे चाकुलिया व अन्य जगहों पर सर्वे अभियान भी चला था। अब जांच रिपोर्ट आई है। डॉक्टरों ने कहा कि ठंड में मच्छर से सतर्क रहने की जरूरत है।