नई दिल्ली: किसानों के प्रतिनिधियों ने बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्रियों नरेंद्र सिंह तोमर, पीयूष गोयल और सोमप्रकाश के साथ लंच करने से इनकार कर दिया।
किसान नेताओं ने कहा, ‘आप अपना भोजन खाइए, हम अपना भोजन खाएंगे।’ दोनों पक्षों के बीच आज हुई सातवें दौर की बातचीत बेनतीजा रही।
दोनों पक्षों के बीच अगली बातचीत 8 जनवरी को होगी।
तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर किसान एक माह से अधिक समय से आंदोलनरत हैं और इस समय देश की राजधानी दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं।
सरकार और किसानों के बीच वार्ता के स्थल, दिल्ली के विज्ञान भवन के अंदर के फोटो में किसानों को कुर्सियों पर बैठे देखा जा सकता है, कुछ लोग हाल के फर्श पर बैठे हुए है जबकि नजदीक के टेबल पर लंच रखा है।
गौरतलब है कि कृषि कानूनों को लेकर किसानों और केंद्र सरकार के बीच छठवें दौर की बातचीत के दौरान पिछले माह केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और नरेंद्र सिंह तोमर किसानों द्वारा बाहर से लाए गए भोजन करते नजर आए थे।
अभी तक किसानों और सरकार के प्रतिनिधियों के बीच जितने दौर की बातचीत हुई है, उनमें किसानों ने सरकार के लंच को ठुकरा दिया।