कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हुए कथित हमले को लेकर तृणमूल कांग्रेस लगातार चुनाव आयोग पर दबाव बनाकर रखने की कोशिश रही है।
आज शुक्रवार को पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल आयोग के अधिकारियों से मुलाकात करने वाला है।
बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान की मांग को लेकर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस का संसदीय प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में केंद्रीय चुनाव आयोग से मुलाकात करेगा।
जानकारी के मुताबिक तृणमूल संसदीय प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ सांसद सौगत राय व सांसद महुआ मोइत्रा के साथ हाल में पार्टी में शामिल होने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा भी शामिल होंगे, जो आयोग के अधिकारियों से मिलकर स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान के मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व तृणमूल कांग्रेस की ओर से लगातार चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
ममता का कहना है कि चुनाव आयोग भाजपा नेताओं के इशारे पर काम कर रहा है। हालांकि आयोग इन आरोपों को तवज्जो नहीं दे रहा।