हिमाचल प्रदेश में सर्द भरी सुबह में मनाया गया गणतंत्र दिवस

News Aroma Media
1 Min Read

शिमला: देश भर में 72 वां गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को हिमाचल प्रदेश में सर्द भरी सुबह में भी गणतंत्र दिवस को बड़े उल्लास के साथ मनाया गया।

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने राज्य की राजधानी में ऐतिहासिक रिज पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया, जहां मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, उनके कैबिनेट सहयोगी और सरकारी अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

बर्फ से ढके कीलोंग, लाहौल और स्पीति के मुख्यालय और किन्नौर जिले में रेकॉन्ग पियो में, लोगों ने झंडा फहराने वाले समारोहों में भाग लिया।

कैबिनेट मंत्रियों राम लाल मारकंडा और सुख राम चौधरी ने क्रमश: कीलोंग और रेकोंग पियो में समारोहों की अध्यक्षता की।

शिमला में राज्यपाल ने पुलिस, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), होमगार्डस, सेना, एनसीसी और पूर्व सैनिकों की टुकड़ियों द्वारा एक प्रभावशाली परेड की सलामी ली।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article