किशनगंज: बिहार के सीमांत जिला किशनगंज में सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में 72वें गणतंत्र दिवस जिला व प्रखंड स्तर पर मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर मुख्य समारोह स्थल में गणतंत्र दिवस के मौके पर यहां शहीद अश्फाक्उल्ला खाॅ स्टेडियम खगड़ा में जिला पदाधिकारी डाॅ आदित्य प्रकाश ने झण्डोतन किया, जहां जिला पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष सहित जिला के सभी विभाग के अधिकारी एवं पुलिस अधिकारीगण उपस्थित थे।
जिलाधिकारी डाॅ प्रकाश ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार के विभिन्न योजना में यह जिला विकासोउन्मुख हैं।
जिला स्वास्थ्य विभाग के अथक सेवाओं के प्रयास से करीब 3लाख लोगों की कोरोना संक्रमण जांच में कुल 4388 पोजिटिव केश मिले जिसमें 4368 कोरोना संक्रमण से जंग जीतने वाले अपने घर जा चुके हैं।
इसके पूर्व गणतंत्र दिवस पर स्टेडियम के मुख्य समारोह में डीएम डाॅ प्रकाश ने विधिवत झण्डा फहराया।
मौके पर एसपी कुमार आशीष एवं डीएम ने संयुक्त रूप से समारोह स्थल पर वीर जवानों,एनसीसी व स्काॅट वाॅय के परेड का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली।
जिलाधिकारी कहा कि राज्य सरकार के सात निश्चय योजनाओं में कोरोना काल के विकट परिस्थितियों के बाबजूद जिला का विकास अपने गति से चलता रहा।
और सरकार के सभी योजनाओं में करीब-करीब लक्ष्य को प्राप्त किया जा सका है।
जिसमें स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड में सस्ती ऋण से लाभान्वित छात्र एवं स्वयं साहायता भत्ता के माध्यम सवा दस करोड़ लाभ पहुचाया गया है।
वहीं सदर अस्पताल में कोविड के गंभीर मरीजों के लिए चार वेेनेेटिलेशन की सुविधाओं के साथ ही आधुनिक तकनीक एवं इजाल की व्यवस्था को बेहतर बनाने का प्रयास लगातार जारी है।
इस प्रकार जिले का सर्वांगीण विकास हुए हैं। कोविड-19 महामारी के कारण इस वर्ष सरकार के गाइड लाइन पर संयमित तरीके से मुख्य समारोह में 72 वें गणतंत्र दिवस मनाया गया ।
जिसमें विभागीय झाँकियाँ रहित समारोह संपन्न हुई और सभी जिला स्तरीय विभाग एवं प्रखंडो में भी कोविड प्रोटोकोल का बखूबी ध्यान रखते हुए गणतंत्र दिवस समारोह में झण्डोत्तन होते देखा गया।