Jharkhand 21 yoga Instructors Selection: आयुष मंत्रालय (केंद्र सरकार) ने Jharkhand के 21 योग प्रशिक्षकों का चयन किया है, जो 26 जनवरी को दिल्ली में गणतंत्र दिवस (Republic Day) में शामिल होंगे।
इन्हें विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। इनका चयन झारखंड के करीब हर जिले से किया गया है। इस संबंध में राज्य सरकार के आयुष निदेशालय की निदेशक सीमा कुमारी उदयपुरी ने नोडल अफसर दिवाकर कुमार झा को नियुक्त किया है।
दिल्ली के कार्यक्रम में भाग लेने को योग प्रशिक्षक डॉ अर्चना कुमारी की देखरेख में टीम मंगलवार को दिल्ली रवाना भी हो गयी। पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने गणतंत्र दिवस परेड में योग को स्थान दिया है।
इसके बाद आयुष निदेशालय की उप निदेशक Doctor नूजहक सुल्ताना के स्तर से आदेश जारी किया गया और योग प्रशिक्षकों का चयन कर दिल्ली भेजा गया है।
हिस्सा लेने वाले झारखंड के योग प्रशिक्षक
पूनम तिवारी-बोकारो, शौर्या कुमारी-चतरा, मनोज कुमार-देवघर, विनय पंडित-धनबाद, संतोष गोस्वामी-दुमका, शशि कुमार चौधरी-गढ़वा, आनंद कुमार वर्मा-गिरिडीह, प्रियंका कुमारी-गोड्डा, तुलसी साहू-गुमला, संजीव कुमार सिंह-हजारीबाग, रंजीत प्रसाद यादव-जामताड़ा, नमित नाग-खूंटी, सुषमा सुमन-कोडरमा, घनश्याम यादव-लातेहार, प्रसेनजीत राजवंशी-पाकुड़, पवन कुमार गुप्ता-पलामू, धनराज सिंह-रामगढ़, डॉ अर्चना कुमारी-रांची, नीलरतन खान-सरायकेला, दिव्येन्द्र कुमार प्रसाद-सिमडेगा, दीपक पासवान-पश्चिमी सिंहभूम (West Singhbhum)।