भारत की बहुरंगी विविधता का प्रतीक है गणतंत्र दिवस: अमित शाह

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर कहा कि यह भारत की बहुरंगी विविधता का प्रतीक है।

गृहमंत्री ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, ” ‘गणतंत्र दिवस’ भारत की बहुरंगी विविधता और समृद्ध सांस्‍कृतिक विरासत का प्रतीक है।

मैं उन सभी महान विभूतियों का स्मरण करता हूँ, जिनके संघर्ष से 1950 में आज के दिन हमारा संविधान लागू हुआ और साथ ही उन सभी वीरों को नमन करता हूँ जिन्होंने अपने शौर्य से भारतीय गणतंत्र की रक्षा की है।”

उल्लेखनीय है कि देश आज 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। 26 जनवरी 1950 को देश का संविधान लागू हुआ था।

Share This Article