रांची: रांची विश्वविद्यालय के छात्र प्रणव प्रवीण ने बीएसएम कॉलेज सिंदुरिआ भवनाथपुर में बीसीए की पढ़ाई शुरू करवाने की मांग की है।
इसके लिए खरौंधी प्रखंड में रहने वाले छात्र प्रणव प्रवीण ने ट्वीटर के माध्यम से पूर्व मंत्री और भवनाथपुर एमएलए भानू प्रताप शाही से अनुरोध किया है।
छात्र प्रणव प्रवीण ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा है कि बीएसएम कॉलेज सिंदुरिआ भवनाथपुर में बीसीए की पढ़ाई शुरू करवाने के बाद यहां के छात्रों को बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
ऐसे में उन्होंने एमएलए से इसकी पहली करने का अनुराेध किया है, ताकि क्षेत्र के युवाओं को बीसीए की पढ़ाई करने में परेशानी का सामना न करना पड़े।