सुरंग में फंसे श्रमिकों तक पहुंची रेस्क्यू टीम, जल्द सभी श्रमिक निकलेंगे बाहर

रेस्क्यू आपरेशन में लगे सभी लोगों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। आज श्रमिकों का सुरंग से बाहर निकलना लगभग तय

News Aroma Media
2 Min Read

Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तराखंड के उत्तरकाशी की सिलक्यारा निर्माणाधीन सुरंग के अंदर पिछले 16 दिन से फंसे 41 मजदूरों के सुरक्षित बाहर निकलने का इंतजार आज खत्म होने जा रहा है।

सुरंग के अंदर रेस्क्यू में जुटे अधिकारियों, विशेषज्ञों और श्रमिकों ने जो जानकारी दी है, उसके अनुसार सुरंग में ड्रिलिंग पूरी हो गई है। रेस्क्यू टीम श्रमिकों तक पहुंचने में कामयाब हो गई है। मुख्यमंत्री धामी ने भी ट्वीट कर यह जानकारी दी है। वे सिलक्यारा टनल पर पहुंच भी गए हैं।

 

आज श्रमिकों का सुरंग से बाहर निकलना लगभग तय

सिलक्यारा निर्माणाधीन सुरंग में लगभग 57 मीटर तक पाइप पुश किए जाने थे और यह कार्य पूरा हो गया है। इस बीच NDRF और SDRF के जवानों को भी सुरंग के अन्दर बुला लिया गया था और वह सुरंग में फंसे श्रमिकों तक पहुंच गयी हैं।

यहां पर फोर्स बढ़ा दी गई है। एंबुलेंस, डॉक्टर और सुरक्षा भी मौके पर मौजूद हैं। इस रेस्क्यू आपरेशन में लगे सभी लोगों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। आज श्रमिकों का सुरंग से बाहर निकलना लगभग तय है।

- Advertisement -
sikkim-ad

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी फिर पहुंचे सिलक्यारा निर्माणाधीन टनल के रेस्क्यू ऑपरेशन सफल होने पर उन्होंने पूरी टीम की पीठ थपथपाई है। उन्होंने बताया कि सभी श्रमिकों का स्वास्थ्य प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण के बाद अस्थाई चिकित्सालय स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया जाएगा।

इसके पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने बताया है कि सिलक्यारा टनल में ड्रिलिंग के बाद टनल में पाइप डालने का कार्य पूरा हो चुका है।

जल्द ही सभी श्रमिक भाइयों को सुरंग के अंदर से बाहर निकाल लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बाबा बौख नाग जी की असीम कृपा और करोड़ों देशवासियों की प्रार्थना रंग लायी है।

Share This Article