चाईबासा : यह दुखद है कि किसी शिक्षक (Teacher) पर नशा पान का आरोप लगे। उच्च प्राथमिक विद्यालय, सुरगुइयो के सहायक अध्यापक (Para Teacher) संदीप सोय के नशापान और विद्यालय (School) का संचालन ठीक से नहीं करने को लेकर गांव वालों में आक्रोश है।
ग्रामीणों के लिखित आवेदन व शिकायत पर विचार करने के बाद प्राथमिक विद्यालय टिमरा के सहायक शिक्षक हरिहर महतो को तीन माह के लिए वहां प्रतिनियोजित किया गया है।
दूसरे टीचर को शीघ्र योगदान करने का निर्देश
महतो को निर्देश दिया गया है कि पत्र प्राप्ति के साथ अपने प्रतिनियोजित विद्यालय में योगदान करना सुनिश्चित करें और इसकी रिपोर्ट दें।
वेतन का भुगतान प्रतिनियोजित विद्यालय में उपस्थिति के आधर पर मूल विद्यालय से देय होगा।
यह आदेश प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी-सह-प्रखंड संसाधन केंद्र, समन्वयक मनोहरपुर की ओर से जारी किया गया है।